रांची: आज, कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई. डॉ उरांव ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान राज्य की विकास योजनाओं और अन्य प्रशासनिक मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ उरांव का स्वागत करते हुए राज्य की प्रगति के लिए उनके योगदान को सराहा.