धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ आठ परिवार के दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चे पिछले 6 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. लेकिन अब तक न तो किसी जन प्रतिनिधि अथवा जिला प्रशासन ने उनकी सुध ली है और न ही कोई सुनवाई हुई है. दरअसल चीताही धाम स्थित रामराज मंदिर के निकट इन आठों परिवार का रैयत जमीन है.
यह परिवार प्रसाद बेचकर गुजर बसर करते हैं. धरना पर बैठे परिवार के लोग आरोप लगाया है कि जबरन स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है. इनका कहना है कि उनके घरों का बिजली-पानी काट दिया गया है. साथ ही बताया कि जो लोग उन्हें धरना में समर्थन देने या सहयोग करने आते हैं उनके साथ भी विधायक समर्थकों के द्वारा मारपीट की जाती है. साथ ही उन्हे उन्हें झूठे केस में फंसा दिया जाता है. ऐसे में सामूहिक मृत्यु के अलावा उनके पास कोई विकल्प नही है.
ये भी पढ़ें:आजसू में शामिल हुए आप के सत्येंद्र सिंह, सुप्रीमो बोले अपनी सरकार बनाएंगे हम