उत्तराखंड : यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बन रही एक सुरंग के धंस गई है, जिसमें काम कर रहे 36 मजदूर फंस गए हैं. सुरंग में फंसे 36 मजदूरों में से 13 झारखंड के है. जानकारी के अनुसार इनमें बिरनी के सिमराढाब के बुधन महतो का इकलौता पुत्र 25 वर्षीय सुबोध वर्मा व केशोडीह विश्वजीत वर्मा है. दोनों काम की तलाश में उत्तराखंड गये थे और इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दोनों रोजगार की तलाश में घर से बाहर निकले हैं. बुधन महतो का एक बेटा है और एक बेटी बेटी का विवाह हो चुका है. वहीं गिरिडीह इलाके के दो मजदूर भी इनमें शामिल है.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मजदूरों की मदद को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि श्रमिक भाइयों की अविलंब मदद की व्यवस्था हो.
बता दें कि रविवार सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ. ड्रिल मशीन की मदद से मलबे को काटा जा रहा है. रेस्क्यू के लिए NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवे के करीब 156 लोग लगे हुए हैं. अफसरों के मुताबिक, मजदूरों को निकालने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है.
मौके पर तैनात पीआरडी के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि सेफ्टी डिपार्टमेंट वालों ने टनल में फंसे लोगों से बात की है. टनल में फंसे लोगों तक हमारी आवाज पहुंच रही है और वह खाने-पीने की वस्तुओं को अब ना भेजने को कह रहे हैं. साथ ही टनल में फंसे लोग गर्मी होने की बात कह रहे हैं. हम टनल के अंदर 15 मीटर तक जा चुके हैं और लगभग 35 मीटर और अंदर जाना है.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची व खूंटी दौरा : 7 आईएएस व 5 आईपीएस रहेंगे कार्यक्रम स्थल में तैनात
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.