बोकारो : विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में विभिन्न दलों को छोड़कर आए लोगों ने भाजपा का दामन थामते हुए पार्टी में शामिल हुए. बोकारो विधायक ने अभिनंदन करते हुए पार्टी में शामिल होने की बधाई दी. लगभग 50 की संख्या में भाजपा में शामिल लोगों को बोकारो विधायक ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हमारी पार्टी बोकारो विधानसभा क्षेत्र में पहले भी मजबूत थी और इनके आने से पार्टी को अब और मजबूती मिली है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा मैं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दलों के लोगों ने अपनी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बाबूलाल मरांडी पर अपनी निष्ठा दिखाते हुए शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में व्यस्तता थी लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं अपने आवास में व्यक्तिगत रूप से इनका सम्मान हो अभिनंदन हो इसलिए उन लोगों का स्वागत अभिनंदन किया गया. इससे निश्चित रूप से पार्टी को बल मिला है और 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने और प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगों ने संकल्प लिया है. वहीं विधायक ने जहां एक तरफ लोगों के भाजपा में शामिल होने की बात कह रहे हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम के दौरान नाराज पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव द्वारा पार्टी और पद से इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बनने के लिए पहले भारतीय जनता पार्टी को समझाना पड़ेगा, जो भारतीय जनता पार्टी को समझे बगैर नेता बन जाए उसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा.
इसे भी पढ़ें : पटना जंक्शन पर बम ! छावनी में तब्दील हुआ स्टेशन कैंपस
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
This website uses cookies.