जामताड़ा: करमाटांड़ नए थाना भवन का उद्घाटन बुधवार को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी व पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. उद्घाटन के दौरान थाना के पुलिसकर्मी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नए थाना भवन का उद्घाटन होने से पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगा. मेरा प्रयास होगा कि इस परिसर में आईटीआई कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना हो. आने वाले समय में बहुत जल्द सीकरपोसनी जोरिया पर पुल निर्माण किया जाएगा और करमाटांड़ रेलवे फाटक से शिकारपोसनी होते हुए मोहनपुर मोड़ तक सड़क निर्माण कराया जायेगा.

इस मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि अब इंतजार की बेला खत्म हो चुकी है. नए थाना भवन का उद्घाटन होने से आनेवाले लोकसभा चुनाव में भी पुलिस बल ठहराव को लेकर काफी मदद मिलेगी. इस दौरान एसपी ने कहा कि थाना भवन की साफ सफाई एवं वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देना होगा. पुराने खंडहरों में पुलिस बल एवं पदाधिकारी को रहना पड़ता था, नए थाना भवन का उद्घाटन होने से सभी पुलिसकर्मी को भी काफी सुविधा मिलेगी.

बता दें कि इस नए थाना भवन का कार्य जनवरी 2022 में आरंभ हुआ था. विभागीय निर्देशानुसार दिसंबर 2022 तक कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए था. गुप्ता कंस्ट्रक्शन की शिथिलता ही कहेंगे कि कई बार बनने के बाद भी त्रुटियों की वजह से इस नए भवन का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी, अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूपुर कुमारी, साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम,  मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, प्रशिक्षित डीएसपी चंद्रशेखर, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल, सार्जेंट मेजर बृजेश कुमार, सार्जेंट किशोर कुमार, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कॉल, नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता, करमाटांड़ थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, मुबारक अंसारी, रामरतन मंडल, शकूर अंसारी, कयूम अंसारी, शहजाद अंसारी रामदेव मंडल समेत सैकड़ो लोग उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक, अधिकारियों से बोले सीएम- हर हाल में अपराध पर लगाम लगाएं

Share.
Exit mobile version