रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ईडी द्वारा हुई गिरफ्तारी को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बयान दिया है. उन्होंने इस घटना को अपमानजनक और शर्मनाक बताते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक दुश्मनी निकाल रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध का एक ज़बरदस्त प्रदर्शन है. उन्होंने आगे लिखा कि किसी आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना एक नया निचला स्तर है. इस कृत्य से हताशा और सत्ता के दुरुपयोग की बू आती है. भाजपा की गंदी रणनीति विपक्षी आवाजों को चुप नहीं कराएगी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की प्रतिशोधात्मक राजनीति के बावजूद, हेमंत सोरेन झुकने से इनकार करते हुए मजबूती से खड़े हैं. विपरीत परिस्थितियों में उनका लचीलापन सराहनीय है. भाजपा की धमकाने वाली रणनीति के खिलाफ लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प एक प्रेरणा है.

बता दें कि गुरुवार 1 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री को ईडी की टीम PMLA कोर्ट लेके पहुंची हैं, जहां सुनवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को लेकर निकली ईडी की टीम, पीएमएलए कोर्ट में किया जाएगा पेश

Share.
Exit mobile version