Joharlive Team
पिठोरिया। विसर्जन जुलूस के दौरान गोली लगने से मारे गए पारसनाथ बेदिया के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर पिठोरिया स्थानीय लोगों ने सड़क जाम की। सड़क पर उतरे लोगों का गुस्सा उबाल पर था। आक्रोशित लोगों ने आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिठौरिया पुलिस और कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया है। इधर, लोगों का कहना है कि पुलिस ने गोली चलाने वाले मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है। मगर, वह हमेशा हथियार लेकर घूमता है, पर पुलिस उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाती है। मिथुन जब जहां चाहता है, वही करता है। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की जा रही थी।
क्या है पूरा मामला
पिठोरिया थाना क्षेत्र के पीछे स्थित अंबाटोली बस्ती में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन जुलूस में नाचने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी थी। गोली अंबाटोली निवासी पारसनाथ बेदिया (45) के सिर के पीछे लगी थी। गोली लगते ही वह घटनास्थल पर गिर पड़ा था। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए कांके नर्सिंग होम लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन, एसआई विनय यादव घटना की जानकारी लेने के लिए कांके नर्सिंग होम पहुंचे थे और परिजनों से मामले की जानकारी ली थी। घटना के बाद मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल लोग भाग खड़े हुए थे।