जामताड़ा: झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी के साथ पूर्व विधायक स्व विष्णु प्रसाद भैया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद झामुमो पार्टी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने संथाल परगना के विभिन्न लोकसभा सीटों पर जो स्थिति देखी उससे यह स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि आने वाले 4 जून को जब परिणाम आएंगे तब इंडिया गठबंधन विपक्ष पर भारी पड़ने जा रहा है. ठाकुर ने कहा यह कहते हुए मुझे कोई अतिशयोक्ति नहीं लग रही कि हम इस देश में सरकार बनाने जा रहे हैं.
हम झारखंड के सभी 14 सीट जीत रहे
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर चुनाव परिणाम को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रही है वास्तविक स्थिति उसे ठीक उल्टी होती जा रही है. उन्हें लगा कि साजिश कर हेमंत सोरेन को जेल भेज देंगे तो हम झारखंड में आसानी से सीट प्राप्त कर लेंगे, पर उनकी यह चाल भी उल्टी पड़ गई. आज हेमंत सोरेन जेल में है लेकिन जनता उन्हें समर्थन दे रही है. हम झारखंड के सभी 14 सीट पर विजई होने जा रहे हैं.
बहुत जल्द निशिकांत को उनकी जगह दिखाने वाले हैं
मंत्री हफीजुल हसन और बादल पत्रलेख को मिले ईडी के समन की खबर पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह ईडी का नहीं निशिकांत दुबे का नोटिस है और इससे उनकी घबराहट का भी अंदाजा लग जाता है. उन्होंने कहा कि इस नोटिस के जवाब में बहुत जल्द हम निशिकांत दुबे को भी उनका जगह दिखाने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आरोपों का खंडन करते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उनका सिर्फ यही काम है. 10 साल के लिए जनता ने जो जवाबदेही उन्हें सौंपी थी उसमें वह कतई भी खरे नहीं उतरे. हमेशा दूसरों पर आरोप लगाते हैं अपने दामन में नहीं झांकते. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, नौजवान, किसान परेशान हैं पर इन मुद्दों पर उनके कोई भी विचार नहीं आते. सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप के दम पर राजनीति चला रहे हैं.