रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी. इस क्रम में आज 21 अक्टूबर गढ़वा से जेएमएम के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहे. मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन से पहले एक भव्य रोड शो का आयोजन किया, जिसमें लाखों की संख्या में समर्थक जुटे. रोड शो रामासाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम से शुरू होकर मझिआव मोड़, मेन रोड और रंका मोड़ होते हुए टाउन हॉल के मैदान तक पहुंचा. यहां, मिथिलेश ठाकुर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिलकर नामांकन पर्चा भरा. नामांकन के बाद टाउन हॉल के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जहां मिथिलेश ठाकुर ने कहा, “लोकतंत्र की चाबी जनता के हाथ में होती है। अब जनता अपनी ताकत का अहसास कराएगी.” उन्होंने गढ़वा की जनता को अपनी ताकत दिखाने और विकास विरोधियों को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

 

Share.
Exit mobile version