रांची : देवकमल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एवं इंडियन ऑयल के सहयोग से मिशन स्माइल संस्था के द्वारा बिना किसी खर्च के कटे-फंटे होंठ और तालु की सर्जरी देवकमल अस्पताल में किया जा रहा है. ये प्रोग्राम दिनाक 24 फरवरी से 27 फरवरी तक अयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा चुका है. मुख्य अतिथि के रूप में जोन एफ केनेडी, निदेशक- स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार, मौजूद थे. इसके साथ ही इंडियन ऑयल से कमलेश राय महाप्रबंधक, राकेश रोशन (सीएसआर प्रमुख) को भी आमंत्रित किया गया था. साथ ही समारोह के अतिथि के रूप में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, वाइस चैयरपर्सन मौजूद थे. देवकमल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. अनंत सिन्हा भी संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. देश विदेश के मशहूर प्लास्टिक सर्जन और अन्य मेडिकल कर्मचारी मौजूद थे. मुख्य संयोजक के रूप में एमडी रफी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्य का संपूर्ण संचालन एमडी रफी की देख रेख में अयोजित किया गया. इस कैंप में 100 से 150 मरीजों के कटे-फंटे होंठ एवं तालु का मुफ्त सर्जरी का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र में शामिल होने के हेमंत सोरेन की याचिका पर HC में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

Share.
Exit mobile version