धनबाद : मिशन एयरपोर्ट के तत्वाधान में बरवा हवाई अड्डा से शपथ समारोह के साथ-साथ पदयात्रा निकल गई. जो हवाई अड्डा से चलकर मेमको मोड़, धैया, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर धरना सभा स्थल में तब्दील हुई. इस मिशन एयरपोर्ट में समाजसेवी और व्यापारी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए. मिशन एयरपोर्ट का स्लोगन “लड़ेगा धनबाद तो उड़ेगा धनबाद” से धनबादवासियों से समर्थन की अपील की है.
जिटा के महासचिव सह अध्यक्ष मिशन एयरपोर्ट धनबाद राजीव शर्मा ने बताया कि धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना में आम लोगों की सहभागिता और केंद्र एवं राज्य सरकार से जनभावना एवं कमर्शियल वायबिलिटी के अनुरूप एयरपोर्ट का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि धनबाद के नजदीक बलियापुर, तोपचांची में पारसनाथ स्थित समवेद शिखर जी के पास स्थित है, इससे पारसनाथ स्टेशन भी नजदीक है, इस क्षेत्र में एयरपोर्ट विकसित किए जाने से धार्मिक स्थलों से जोड़ने और राज्य सरकार की पर्यटन नीति के अनुरूप विकास संभव हो सकेगा. इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र में एक बड़ी आबादी और औद्योगिक विकास के लिए रास्ता खुलेगा. वहीं सिंदरी आजाद भारत की औद्योगिक नगरी रही है और 6500 एकड़ से अधिक जमीन औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त है. इस क्षेत्र में भी एयरपोर्ट की स्थापना की जा सकती है. इसके लिए इस क्षेत्र में 2017-18 में राज्य सरकार सर्वेक्षण कर 650 एकड़ की आवश्यकता बताई गई है. जबकि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने एअरपोर्ट को लेकर जानकरी दी है इसलिए मुहीम और भी तेज करने की आवश्यकता है. इसी कड़ी में आज हवाई अड्डा से आज पद यात्रा निकाली गई है जो रणधीर वर्मा सभा स्थल में तब्दील हुई और यहां से आम जन तक पहुंचने की मुहिम की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Breaking : ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंची प्रीति कुमार