Motihari (Bihar) : मोतिहारी पुलिस ने एक 20 साल पुराने मामले को सुलझा लिया है, जिसमें आदापुर थाना क्षेत्र के बरेया टोला निवासी हरेंद्र महतो की पत्नी गीता देवी दो दशक पहले ट्रेन पकड़ने के दौरान लापता हो गई थीं. पुलिस ने SP स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में गीता देवी को केरल से बरामद कर लिया है.
यह मामला 2005 का है, जब गीता देवी अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलीं और अचानक लापता हो गईं. उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला था. बीते कई वर्षों से उनका परिवार गीता देवी की तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. SP के निर्देश पर आदापुर थाना अध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. जिससे कुछ ही दिनों में केरल से सूचना मिली कि एक महिला भीख मांगती हुई गीता देवी से मिलती-जुलती है.
इसके बाद पुलिस ने केरल भेजी गई एक टीम को सक्रिय किया, जिसने वहां महिला की पहचान की और गीता देवी को बरामद किया. उसे मोतिहारी लाकर उसके परिवार से मिलवाया गया. गीता देवी के परिवार ने उसे देखकर खुशी जताई और मोतिहारी पुलिस, SP स्वर्ण प्रभात तथा आदापुर थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया.
SP स्वर्ण प्रभात ने कहा, “जिले के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और हम किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.” यह घटना मोतिहारी पुलिस की तत्परता और टीमवर्क का एक बेहतरीन उदाहरण है.
Also Read : नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी… जानिये कैसे
Also Read : लोहरदगा की दीपिका नम्बर ONE
Also Read : गुस्से को रखे काबू में, वरना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार…
Also Read : रिलायंस डिजिटल इंडिया लाया है सबसे बड़ी Electronics Sale, जानें कहां