Miss Universe 2024 : मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने जीत लिया है. विक्टोरिया ने 126 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए यह प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया है. पिछले साल की मिस यूनिवर्स की विजेता शेन्निस पालासियोस ने 73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (73rd Miss Universe) के अंत में विक्टोरिया को इस साल का खास ताज पहनाया, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही हैं. इस जीत के बाद वह अब दुनिया की सबसे सुंदर और बुद्धिमान महिलाओं में से एक मानी जा रही हैं.

शानदार जवाबों ने जीता दिल

विक्टोरिया कजेर ने मंच पर पूछे गए सवालों के शानदार और विचारशील जवाबों से सभी को इम्प्रेस्ड कर दिया. जब उनसे पूछा गया, “मिस यूनिवर्स ने कई पीढ़ियों की महिलाओं को प्रेरित किया है, आपको देखने वालों के लिए आपका क्या संदेश है?” तो विक्टोरिया ने कहा, “मेरे लिए, पूरी दुनिया में जो लोग मुझे देख रहे हैं, मैं कहना चाहती हूं कि चाहे आप कहां से आएं, आपका अतीत चाहे जैसा भी हो, आप हमेशा अपनी ताकत से खुद को बदल सकते हैं. आपको बस कभी हार नहीं माननी चाहिए. मैं आज यहां खड़ी हूं क्योंकि मैं बदलाव चाहती हूं. मैं इतिहास बनाना चाहती हूं, और यही मैं आज रात कर रही हूं. अपने आप पर और अपने सपनों पर विश्वास रखो, यही हमें करना है.”

इमोशनल जीत की खुशी

विक्टोरिया कजेर की इस जीत ने न केवल उन्हें, बल्कि पूरे डेनमार्क को गर्व महसूस कराया. जैसे ही जूरी ने उनका नाम मिस यूनिवर्स विजेता के रूप में घोषित किया, वह मंच पर भावुक हो गईं. उनकी आंखों से निकले आंसू इस बात का प्रमाण थे कि यह खिताब उनके लिए कितना मायने रखता है. उनकी खुशी और आंसू सभी को इमोशनल कर गए.

रनर-अप की लिस्ट

मिस यूनिवर्स 2024 के परिणामों में मिस डेनमार्क के अलावा अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मिस यूनिवर्स की पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिन, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ रहीं.

विक्टोरिया कजेर को जानें

विक्टोरिया कजेर न केवल एक शानदार डांसर हैं, बल्कि एक पेशेवर वकील भी हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी कला को भी परिपूर्ण किया है, और अब मिस यूनिवर्स की जीत उनके संघर्ष और मेहनत का परिणाम है. विक्टोरिया की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. यह साबित करता है कि जब मेहनत और आत्मविश्वास का संगम होता है, तो कोई भी सपना सच हो सकता है. 

टॉप-12 से ही बाहर हो गई थीं भारत की रिया सिंघा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

भारत की रिया सिंघा मिस यूनिवर्स 2024 की टॉप-30 लिस्ट में जगह बनाई थीं, लेकिन वो इस क्राउन को अपने नाम नहीं कर पाईं. रिया सिंघा टॉप-12 से ही बाहर हो गई थीं. बता दें कि मिस यूनिवर्स 2024 में भारत की रिया सिंघा भी प्रतिभागी रही थीं. सबकी उम्मीदें थीं कि वो भारत को ये क्राउन दिला पाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रिया टॉप-12 की रेस से ही बाहर हो गई थीं. गौरतलब है कि इससे पहले रिया ने मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट का क्राउन जीता था और देशभर में खूब नाम कमाया था. उनकी इस उपलब्धि के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वो भारत को मिस यूनिवर्स का क्राउन दिलाएंगी. अगर ऐसा होता तो भारत इस बार चौथी बार खिताब को जीतता.

Share.
Exit mobile version