रांची: अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े बीच सड़क पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. अपराधियों के द्वारा एक काले रंग की कार में बैठे युवक राहुल कुजुर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी, हालांकि इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए. नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास हुई इस वारदात ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बचे युवक राहुल कुजूर ने बताया कि वे अपनी पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ अपनी बुआ के घर जा रहे थे. इसी दौरान वे लोग हवा चेक करवाने के लिए सदाबहार चौक पर रुके थे. राहुल और उसके दोस्त कार से बाहर निकल कर खड़े थे, वहीं उसकी पत्नी कार के अंदर ही बैठी हुई थी.
इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और राहुल कुजुर को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान किसी तरह राहुल कुजूर और उसके दोस्तों ने अपनी जान बचाई और कार में बैठकर सीधे नामकुम थाना की तरफ भाग गए. वहीं फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भी फरार हो गए. सदाबहार चौक पर पंचर बनाने वाले अहमद ने बताया कि कार सवार युवकों ने उन्हीं के यहां हवा चेक करवाया था. उसके बाद में खड़ा होकर कोल्डड्रिंक पी रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चलाई. उसने राहुल कुजूर के साथ पिछले साल प्रेम विवाह किया था. उसके पिता इस शादी के खिलाफ थे. उन्होंने उन दोनों को धमकी दी थी कि अगर वे शादी कर लेंगे तो वे दोनों को जान से मरवा देंगे.
जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की वारदात के बाद घटनास्थल पर नामकुम पुलिस की टीम पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार जिन अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है, उनकी तस्वीर सदाबहार चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधियों की पहचान कर उनके धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.