इंफाल : मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इस बार बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. मामला थौबल जिले के बीजेपी मंडल कार्यालय का है, जहां उग्र भीड़ ने आग लगा दी है. घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक कार्यालय का बहुत कुछ जलकर खाक हो चुका था. राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में AFSPA अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है. वहीं, मैतेई और कुकी समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, छह जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस बीच स्थानीय प्रदर्शनकारियों और आरएएफ सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. इस घटना में 45 लोग घायल हो गए, जिनमें अधिकतर छात्र हैं. दोनों छात्रों की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. सीबीआई निदेशक अजय भटनागर अपनी टीम के साथ इम्फाफल पहुंच गए हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह लगातार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में बने हुए हैं. सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है.

Share.
Exit mobile version