नालंदा. बिहार : नालंदा. बिहार के बख्तियारपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक जिला परिषद सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी. इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह पूरा मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कानू टोला का है. घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में गोलीबारी की घटना की रिकार्डिंग मिली है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, जिप सदस्य अपने बगल वाले मकान में थे, इस दौरान बाइक सवार कुछ बदमाश युवकों ने पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. गोलीबारी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. फिलहाल घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है.