गुमला : शास्त्री नगर गुमला में संचालित सांता पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कक्ष में बीती रात शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई. आगजनी की इस घटना में प्राचार्य कक्ष में रखा कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, बच्चों की कॉपी, किताब, स्कूल ड्रेस सहित अन्य सामान जल गए. स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह हमें आगजनी का पता चला.
इसमें शरारती तत्वों का हाथ है. प्राचार्य कक्ष की खिड़की की जाली उखाड़ कर शरारती तत्व बीती रात 2-3 के बीच अंदर प्रवेश किए और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. वहीं घटना की सूचना पर गुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.