पलामू : शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक नाबालिग छात्र ने ट्रेन से कटकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली। वो घर से कोचिंग सेंटर जाने की बात कह निकला था। खुदकुशी से पहले छात्र ने अपने पिता का मोबाइल नंबर एक कागज पर लिख अपनी साइकिल की सीट से बांध दिया था। छात्र के सुसाइड करने के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मृतक छात्र की पहचान हमीदगंज बीएन कॉलेज के पास रहने वाले देव नारायण ठाकुर के पुत्र नन्हकू कुमार (15) के रूप में की गई। आत्महत्या करने के लिए युवक घर से अपनी साइकिल से 10 किलोमीटर दूर पंडवा थानाक्षेत्र के कजरी गया था। कजरी रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर उसने खुदकुशी कर ली।
साइकिल के हैंडल में लटके किताब-कॉपी से भरा एक बैग भी मिला। मृतक के फूफा बसंत ठाकुर के अनुसार, इसी साल नन्हकू ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसे इंटर साइंस में नामांकन लेना था। फिलहाल वह साइंस की कोचिंग क्लास भी कर रहा था।
बसंत ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7 बजे नन्हकू आबादगंज में कोचिंग क्लास के लिए गया हुआ था। इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। दोपहर में उसके मौत की खबर आई। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ और पंडवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचीं। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवा दिया