गुमला: झारखंड के गुमला जिले के पालकोट थाना और घाघरा थाने में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट और केस दर्ज न करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी शंभु सिंह ने पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, घाघरा थाने के एएसआई कृष्ण कुमार और महिला पुलिसकर्मी दिना टोप्पो को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर की रात को एक नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत लेकर घाघरा थाने पहुंची थी, लेकिन ओडी अफसर कृष्ण कुमार ने उसे भगा दिया। इसके बाद आरोपी को थाने बुलाने के बावजूद उसे छोड़ दिया गया. पीड़िता ने फिर पालकोट थाने में शिकायत की, जहां उसके साथ मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें लोयाबाद रेलवे साइडिंग में गोलियों और बमबाजी से दहशत, जानें पूरा मामला
जांच के बाद एसडीपीओ की रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई की और इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. घटना के समय थाने का सीसीटीवी भी बंद था, जो जांच के दौरान सामने आया.