Palamu : छत्तीसगढ़ और पलामू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है, साथ ही मौके से तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. ये सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और पलामू के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी हुई थी.
यह मामला तब सामने आया जब छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग लड़की की मां ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और उन्हें सूचना मिली कि अपहृत लड़की पलामू के मेदिनीनगर में मौजूद है. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने पलामू पुलिस के साथ मिलकर मेदिनीनगर में छापेमारी की और इस छापेमारी में अपहृत लड़की के साथ तीन और लड़कियों को भी बरामद किया गया.
पलामू पुलिस ने बताया कि ये लड़कियां और लड़के सभी पलामू के नावाजयपुर क्षेत्र के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. हिरासत में लिए गए तीन लड़कों में से दो पलामू के नावाजयपुर के निवासी हैं. जबकि एक लड़का गढ़वा के डंडा का रहने वाला है. सभी ने हाल ही में रांची में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया था और उसके बाद मेदिनीनगर के एक घर में ठहरे हुए थे.
पलामू टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले को सुलझा लिया है और सभी बरामद लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में अन्य जानकारी जुटा रही है.
Also Read : शौच करने गए बुजुर्ग को हाथियों ने मा’र डाला
Also Read : जंगली हाथी ने 60 साल के बुजुर्ग को कुचलकर मा’र डाला
Also Read : अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि सुनील पाॅल रांची में इस दिन बिखेरेंगे जलवा
Also Read : कूलिंग पौंड में मिली अज्ञात महिला की बॉडी, ह’त्या की आशंका