लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म करने वाले अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना की पुष्टि पुलिस ने की है.
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लाहौर शहर के गुज्जरपुरा इलाके की है, जहां 14 वर्षीया एक लड़की ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. लड़की ने अपने बयान में कहा है कि उसका पिता पिछले तीन महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.