लातेहार : रेलवे की पटरी पर दो शव बरामद किए गए हैं। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर चंदवा थाना क्षेत्र के केकराही-माल्हन गांव के पोल संख्या 173/24 के समीप रेलवे ट्रैक से कथित नाबालिग लड़की और एक युवक की लाश चंदवा थाना पुलिस ने बरामद किया है। दावा किया जा रहा है दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है, जबकि किशोरी का सिर पूरी तरह कुचला हुआ है।
मरने वाले युवक की पहचान मुकेश मुंडा (माल्हन) तथा लड़की की पहचान रंजनी कुमारी (पारगढ़ा, माल्हन) के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश और रंजनी दोनों साथ में काम करते थे। उनके बीच प्रेम प्रसंग था। शनिवार की रात्रि दोनों घर से गायब हो गए। देर रात एक ट्रेन चालक की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी। उसने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना चंदवा थान पुलिस को दी।
बताया गया कि इससे पहले पटरी से मालगाड़ी गुजरी थी। सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, एएसआइ सुनील कुमार राय, आरपीएफ एसआइ मणिकांत कुमार, रोहित प्रताप और अन्य पुलिस बल की टीम घटनास्थल पहुंची। आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। युवक के स्वजन घटना को हत्या का मामला बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। पुलिस घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई थी।