Joharlive Team
जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बावनगोडा हरि मंदिर के पास बस्ती में रहने वाले 17 वर्षीय शिबू ने रविवार की देर शाम अपने घर में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शिबू रविवार सुबह से ही चुपचाप घर में बैठा था। किसी से कोई बातचीत नहीं कर रहा था। परिवार वालों ने उससे काफी पूछताछ की लेकिन वह सामान्य रूप से बातें कर अपने कमरे में चला गया। शिबू के पिता मंटू महतो ने बताया कि देर शाम तक उसके कमरे से बाहर न निकलने पर वे उसे कमरे के अंदर गए तो जाकर देखा तो वो आत्महत्या कर ली थी। तत्काल उसे नीचे उतारा गया और सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।