Jamshedpur: जमशेदपुर शहर के साकची थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।नाबालिग को आरोपी ने पहले दोस्त बनाया फिर उसे ओयो में बुलाया और फिर उसका रेप किया।आरोपी युवक पहले नाबालिक को प्रेमजाल में फंसाया फिर उसने न केवल रेप किया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। फिर उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर साकची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
प्रेम जाल में फंसाया, होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता नाबालिग हल्दीपोखर में अपने मामा के घर अक्सर आती-जाती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद साबीर नामक युवक से हो गई। दोनों लगभग एक साल से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। धीरे-धीरे साबीर ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि एक मार्च को साबीर ने उसे मिलने के बहाने साकची बुलाया। बातों में बहला-फुसलाकर वह उसे सुविधा ओयो होटल ले गया। होटल के कमरे में साबीर ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
आरोपी साबीर की घिनौनी करतूत यहीं नहीं रुकी। दुष्कर्म करते समय उसने नाबालिग का वीडियो भी बना लिया था। घर लौटने के बाद जब नाबालिग ने आपबीती अपने घरवालों को बताई तो वे सन्न रह गए। इसके बाद आरोपी साबीर ने नाबालिग को उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। नाबालिग ने परिवार को सारी बात बताई।
परिजनों ने तुरंत साकची थाने में जाकर आरोपी मोहम्मद साबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा। मंगलवार को अस्पताल में नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया। पुलिस अब आरोपी मोहम्मद साबीर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
साकची थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पूरी गंभीरता से कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also read: जमशेदपुर में भीषण आ’ग से छह फुटपाथ दुकानें खाक