Johar Live Desk : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं और इसके चलते डिफेंस ऑपरेशन तथा सेना की मूवमेंट पर भी हलचल बढ़ गई है. इन संवेदनशील परिस्थितियों में भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस एडवाइजरी में मीडिया से अपील की गई है कि वे डिफेंस ऑपरेशनों और सेना के मूवमेंट को लेकर संयम बरतें. सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बेहद आवश्यक है कि मीडिया चैनल इस विषय पर बेहद जिम्मेदारी से पेश आएं.
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि मीडिया चैनल किसी भी प्रकार के सूत्रों पर आधारित समाचार प्रसारित नहीं करें. साथ ही, यह भी याद दिलाया गया कि कारगिल युद्ध, मुंबई हमले और कंधार अपहरण कांड के दौरान मीडिया कवरेज से जो गलत संदेश गया था, उसे ध्यान में रखते हुए अब एक सख्त नीति अपनाई गई है. इसके अलावा, सरकार ने साफ तौर पर यह निर्देश दिया है कि आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों का लाइव कवरेज करना केवल टीवी नेटवर्क नियमों का उल्लंघन है. मीडिया को सिर्फ सरकारी ब्रीफिंग की कवरेज करने की अनुमति दी जाएगी, जो सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से दी जाती है.
Also Read : CM नीतीश बोले- अब इधर-उधर नहीं… राजद बोला- बार बार सफाई क्यों दे रहे
Also Read : “ऐसी कठोर कार्रवाई हो कि सपने में भी आंख उठाकर न देख सके दुश्मन”
Also Read : पूर्वी चंपारण में एक अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार… जानें मामला
Also Read : कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन से कर सकेंगे यात्रा