Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश सरकार ने मंत्रियों को जिलों का नया प्रभार सौंपा है. कैबिनेट विस्तार के बाद फरवरी में गठित नए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया है, जबकि कुछ पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव किया गया है. यह बदलाव राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए किए गए हैं, जिससे प्रशासन की कार्यकुशलता और सुशासन को बनाए रखा जा सके.
नए प्रभारी मंत्रियों की सूची :
- सम्राट चौधरी – पटना
- विजय सिन्हा – मुजफ्फरपुर
- विजय चौधरी – पूर्णिया, नालंदा
- बिजेंद्र यादव – वैशाली
- प्रेम कुमार – कैमूर
- श्रवण कुमार – समस्तीपुर, मधेपुरा
- संतोष कुमार सुमन – औरंगाबाद
- सुमित कुमार सिंह – सारण
- रेणु देवी – सीवान
- मंगल पांडेय – दरभंगा
- नीरज कुमार सिंह – कटिहार
- अशोक चौधरी – सीतामढ़ी, जहानाबाद
- लेशी सिंह – मधुबनी
- मदन सहनी – सुपौल
- नीतीश मिश्रा – अररिया
- महेश्वर हजारी – खगड़िया
- शीला कुमारी – लखीसराय
- सुनील कुमार – पूर्वी चंपारण
- जनक राम – पश्चिम चंपारण
- हरि सहनी – अरवल
- कृष्णनंदन पासवान – गोपालगंज
- जयंत राज – रोहतास
- जमा खान – किशनगंज
- रत्नेश सदा – जमुई
- केदार प्रसाद गुप्ता – भोजपुर
- सुरेंद्र मेहता – बांका
- संतोष कुमार सिंह – भागलपुर
- संजय सरावगी – बेगूसराय
- सुनील कुमार – गया
- जीवेश कुमार मिश्रा – नवादा
- राजू कुमार सिंह – शेखपुरा
- मोतीलाल प्रसाद – शिवहर
- विजय मंडल – सहरसा
- कृष्ण कुमार मंटू – मुंगेर
नए प्रभार का वितरण इस प्रकार है :
- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मुजफ्फरपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि भोजपुर का प्रभार अब केदार प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया है.
- केदार गुप्ता के प्रभार वाले मुंगेर जिले की जिम्मेदारी कृष्ण कुमार मंटू को दी गई है.
- बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में संजय सरावगी की नियुक्ति की गई है, जिनकी जगह पहले मंगल पांडेय थे.
- गया जिले की जिम्मेदारी नीतीश मिश्रा की जगह अब सुनील कुमार को सौंपी गई है.
- कैमूर जिले का प्रभार नितिन नवीन की जगह प्रेम कुमार को सौंपा गया है.
- नवादा जिले का प्रभार जीवेश मिश्रा को दिया गया है, जो पहले नवादा के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार के स्थान पर नियुक्त हुए थे.
- सहरसा जिले के प्रभारी मंत्री विजय मंडल होंगे, जिनकी जगह पहले दिलीप कुमार जायसवाल थे, जिन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.
- शिवहर जिले का प्रभार जमा खान की जगह मोतीलाल प्रसाद को सौंपा गया है.
यह कदम सरकार की प्रशासनिक दक्षता को बेहतर बनाने और चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
Also Read : PM मोदी के मई में दो संभावित बिहार दौरे, जानें कहां-कहां