नालंदा: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और भिक्षुओं के लिए सहायता राशि और ट्राई साइकिल का वितरण किया. इस अवसर पर 23 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और 13 भिक्षुओं को 8-10 हजार रुपये की अनुदानित राशि प्रदान की गई. मंत्री विजय चौधरी ने इस मौके पर कहा, “बिहार सरकार दिव्यांगों और भिक्षुओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार ने दो महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू की हैं भिक्षावृत्ति निवारण योजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की योजना, जो संबल कार्यक्रम के तहत संचालित होती है.” उन्होंने आगे बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को भविष्य में जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है.

Share.
Exit mobile version