गिरिडीह: नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का शनिवार को बगोदर में भव्य स्वागत किया गया. मंत्री बनने के बाद सुदिव्य कुमार सोनू पहली बार अपने गृह जिले गिरिडीह के बगोदर पहुंचे थे. रांची से गिरिडीह जाते समय झामुमो के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.
मंत्री के गृह जिले के दौरे के दौरान उन्होंने हरिहरधाम में रुककर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मंत्री का स्वागत ढोल, माला और मिठाइयों से किया. हरिहरधाम के स्थानीय कार्यकर्ता एक घंटे पहले ही वहां एकत्रित हो गए थे, जैसे ही मंत्री का काफिला बगोदर पहुंचा, नेताओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. स्वागत के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मंत्री ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बंधन महतो, कांग्रेस नेता सरवर खान सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.