Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 13वां दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में आज सदन में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि फर्जी तरीके से ई-रिक्शा खरीद की जांच मुख्य सचिव से कराएं, पूर्व के रिपोर्ट को सार्वजनिक करें। गढ़वा जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण – 2 के तहत 104 ई-रिक्शा, फर्जी तरीके से जैम पोर्टल से खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अभियंतायों के ठेकेदार से मिलीभगत से यह खरीदारी हुई है।
वहीं इसका जवाब देते हुए पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच के लिए विभागीय स्तर पर जांच कमिटी बनायी गयी है। उन्होनें कहा कि पूर्व के रिपोर्ट को पहले देखा जायेगा उसके बाद सदन में रखा जायेगा। इसके बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रदीप यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इतनी हठधार्मिता अच्छी नहीं, जब विभागीय मंत्री बोल रहे हैं कि अवलोकन के बाद रिपोर्ट रखी जाएगी तो इतनी हठधार्मिता क्यों? इसपर प्रदीप यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं नहीं सरकार कर रही है हठधार्मिता।
Also Read : झारखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, तेज हवाएं और वज्रपात का अलर्ट जारी