रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुए मिसाल पेश की है, जहां सड़क हादसा देखने के बाद मंत्रीजी ने अपना काफिला रुकवाया और सबसे पहले फोन करके हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन रांची को फोन करके घायल के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है.
क्या है मामला
दरअसल, बेड़ो थाना के सामने स्थित चौक पर एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक अज्ञात मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान लोहरदगा जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला उधर से गुजर रहा था. ऐसे में मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुए काफिला रोका. पहले एम्बुलेंस को फोन करके बेड़ो अस्पताल पहुंचने को कहा और रांची एसपी को फोन कर सम्बंधित थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा. उन्होंने स्वयं और अपने अंग रक्षकों के सहयोग से भी घायल को प्राथमिक उपचार हेतु बेड़ो अस्पताल पहुंचाया, फिर फोन कर सिविल सर्जन रांची को निर्देश दिया कि घायल के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें.