बिहार: बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा बुधवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास हुई, जब वे मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. इस दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वे घायल हो गए. मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोटें आई हैं.
घटना के तुरंत बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही मंत्री के चार गार्ड भी इस हादसे में घायल हुए, जिन्हें भी अस्पताल में इलाज दिया गया. एक गार्ड को दाहिने पैर में टांका पड़ा है. सिविल सर्जन ने कहा कि मंत्री को सिर में हल्की चोट लगी थी, लेकिन यह गंभीर नहीं थी.
मंत्री रत्नेश सदा ने घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि वे 31 दिसंबर को अपने गांव आए थे और नए साल के पहले दिन सड़क हादसे का शिकार हो गए.
सदर अस्पताल के डॉक्टर वरुण कुमार ने कहा कि मंत्री का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था और वे पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं. सिर की चोट के बाद सिटी स्कैन और पैर की चोट के लिए एक्स-रे कराया गया, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई. इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
मंत्री रत्नेश सदा वर्तमान में बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.