Ranchi : झारखंड की राजधानी से महाकुंभ के लिए आज से विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा MP दीपक प्रकाश ने रांची रेलवे स्टेशन से टूंडला के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले, संजय सेठ ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और उन्हें झारखंड की सुख-समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने का आग्रह किया.
रेलवे प्रशासन ने बताया कि रांची से प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में “नो रूम” होने के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसके तहत आज से टूंडला एक्सप्रेस को रांची होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सनातनियों का गंगा में डुबकी लगाना सनातन धर्म को जीवंत कर रहा है. उन्होंने महाकुंभ के लिए रांची से स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
Also Read : बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले आज, दिखेंगे आमिर और अक्षय!
Also Read : ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त हुई दुर्घटना में महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौ’त
Also Read : भारतीय शूटर मनु भाकर के घर में पसरा मातम, जानें क्यों
Also Read : बरेली डिस्ट्रिक्ट Court ने Rahul Gandhi को जारी किया तीसरा समन
Also Read : जापान से महामंडलेश्वर योग माता कैला देवी के शिष्य महाकुम्भ में लगाएंगे डुबकी
Also Read : महाकुंभ, रिपब्लिक डे, भारत की स्पेस में उड़ान…’मन की बात’ में क्या-क्या बोले PM मोदी
Also Read : कटिहार से साहिबगंज आ रहे थे 18 लोग, गंगा में नाव पलटने से 7 की मौ’त