रांची: भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. रांची हवाई अड्डे पर उनका स्वागत सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, सीएमपीडीआई के मनोज कुमार और अन्य अधिकारियों ने किया. झारखंड प्रवास के दौरान वे झारखंड में कोयला और खनन क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पहले दिन वे सीएमपीडीआईएल के अधिकारियों के साथ चल रही परियोजनाओं का आकलन करेंगे और भविष्य को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं दूसरे दिन मंत्री घाटशिला में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का दौरा करेंगे. जहां वे क्षेत्र में खनन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे.

कोयला परिवहन में होगी वृद्धि

तीसरे दिन वे बोकारो और करगली क्षेत्रों में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के कारो कोल हैंडलिंग प्लांट और कोनार कोल हैंडलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इस पहल से कोयला परिवहन में वृद्धि होगी. उनके इस दौरे से राज्य में कोयला और खनन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, रोजगार सृजन और सतत विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा.

Share.
Exit mobile version