Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी लगातार रांची के ऑर्किड अस्पताल में मौजूद रहकर झामुमो नेत्री एवं राज्यसभा सांसद महुआ माझी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। उनके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेडिकल टीम सक्रिय है। इस बीच, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी अस्पताल पहुंचे और मंत्री इरफान अंसारी के साथ लंबी चर्चा की। मंत्री अंसारी ने आश्वस्त किया है कि महुआ माझी अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर लोगों के बीच वापस आएंगी।
हां याद दिला दें कि आज यानी बुधवार की भोरे-भोर सांसद महुआ माझी की कार का एक्सीडेंट हो गाय था। उनका कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी। कार उनके बेटे चला रहे थे। हादसा तालेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास हुआ था। इस हादसे में उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गये। फिलहाल सभी ऑर्किड अस्पताल में हैं।
Also Read : रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन संभालने की जिम्मेदारी किसे मिली… जानें
Also Read : गैंगस्टर अमन साहू के खास आकाश रॉय की प्रेमिका पम्मी को रंगदारी मामले में मिली बेल
Also Read : कुख्यात अमन साहू का खास आशीष साहू भाग निकला विदेश! वायरल हुआ पासपोर्ट
Also Read : महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ में अंतिम स्नान, अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी
Also Read : कुंभ से लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ माझी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आर्किड में इलाजरत
Also Read : DGP ने मैट्रिक पेपर लीक मामले में आला अधिकारियों संग की बैठक, क्या दिये निर्देश… जानिये
Also Read : महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान कल, डुबकी लगाने उमड़ रही भीड़