JoharLive Team
रांची । झारखंड की हेमंत सरकार में शामिल नये मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने गुरूवार को प्रोजक्ट भवन में अपने विभाग का पदभार ग्रहण किया। अंसारी ने यहां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग के मंत्री के रूप में पद्भार ग्रहण किया।
मौके पर अंसारी ने कहा कि विभाग में जो भी पुराना काम छूट गया था, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह कडरू में बने नये हज हाउस का निरीक्षण करेंगे। हज हाउस की पुरानी कमेटी भंग होगी और नई कमेटी बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड को चलाने की व्यवस्था को लेकर आने वाले दिनों में बैठक करेंगे।
अंसारी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा है कि 1932 का खतियान लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन सही कह रहे हैं। क्योंकि यहां पर बाहरी लोग आकर बस गये हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।