देवघर: झारखंड की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘मंईयां सम्मान योजना’ का समर्थन किया और भाजपा पर तीखा हमला बोला. मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब झारखंड में महिलाओं को सम्मान देने के लिए ऐसी योजना लागू की गई है, और भाजपा को इस पर गलत टिप्पणी करने के बजाय केंद्र सरकार से ऐसी योजना लागू कराने की सलाह दी. दीपिका पांडे सिंह ने कहा, “भाजपा के पास अब झारखंड में कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए वे इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. यह योजना महिलाओं से जुड़ी है, और इस पर बयानबाजी से बचना चाहिए. भाजपा को अपनी नीति पर ध्यान देना चाहिए, न कि झारखंड सरकार की योजनाओं को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत करना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की कमजोरी के कारण ही वे राज्य सरकार की योजनाओं को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार वादे के अनुसार महिलाओं को मंईयां सम्मान राशि का भुगतान करेगी. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी और महिलाओं को सम्मान देने का काम जारी रखेगी. इसके अलावा, मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “धान की कीमत को लेकर जो विवाद उठ रहा है, वह अब सुलझ चुका है. 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है, और सरकार वादे के मुताबिक किसानों को उनकी उपज का भुगतान करेगी, भले ही इसमें कुछ विलंब हुआ हो.” मंत्री ने अंत में कहा कि विपक्ष अब पूरी तरह से कमजोर हो चुका है, और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार की योजनाओं को गलत तरीके से पेश कर रहा है.