रांची : झारखंड के एसटी, एससी और ओबीसी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा एक्शन मोड में हैं. उन्होंने गुमला जिले में स्कूली बच्चों को दिए गए जूतों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. मंत्री ने इस संदर्भ में गुमला के जिला कल्याण पदाधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए जूता आपूर्तिकर्ता को ब्लैक लिस्ट करने और उसका भुगतान रोकने का आदेश दिया.
चमरा लिंडा ने अपने बयान में कहा कि बच्चों को लेदर की जगह रेक्सीन के जूते दिए गए हैं, जो गुणवत्ता के मानकों पर खरे नहीं उतरते. उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त से पूछा कि बच्चों को रेक्सीन के जूते क्यों दिए जा रहे हैं, जबकि यह सामग्री बहुत जल्दी फट जाती है. मंत्री चमरा लिंडा ने खुद जूते का उदाहरण दिखाते हुए कहा कि उन्होंने जिन जूतों को मुआयना किया, वह तुरंत ही फट गए.
मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अफसरों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इस कार्रवाई को लेकर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही सुनिश्चित की जाए.
Also Read : हजारीबाग के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दो दुकानों का सामान जलकर राख