रांचीः परिवहन और आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट के जरिए चेन्नई ले जाया गया. बता दें, बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है. उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें एयलिफ्ट कर चेन्नई भेजा गया. एयरलिफ्टिंग के दौरान जिला उपायुक्त सहित सभी वरीय अधिकारी और जेएमएम के वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. 

ठंड लगने से मंत्री की बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार, तबीयत खराब होने के बाद शनिवार 14 जनवरी को उन्हें टीएमसीएच (जमशेदपुर) में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज किया जा था. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महावीर मुर्मू ने बताया था कि मंत्री को ठंड लग गई थी. जिसके कारण वे बीते दो-तीन दिनों से बीमार चल रहे थे. 

vidh

टीएमसीएच में मिलने पहुंचे थे मंत्री बन्ना गुप्ता

मंत्री चंपई सोरेन की बीमार होने और टीएमसीएच (TMCH) में भर्ती होने की खबर के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता उनसे मिलने पहुंचे थे. 

Share.
Exit mobile version