नई दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़ा भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान आज से शुरू हो गया. जी-20 समिट के बाद प्रगति मैदान में दूसरा बड़ा आयोजन किया जा रहा है. मेले में इस वर्ष का थीम वसुधैव कुटुंबकम् है. जिसमें झारखंड प्रदेश फोकस स्टेट के रूप में भाग ले रहा है. मेले में आज झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवम पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मंडप का उद्घाटन किया. उन्होंने भगवान बिरसा की पूजा अर्चना कर मंडप का शुभारंभ किया. साथ ही मंडप के सभी स्टॉल का अवलोकन किया और सराहा. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश अपने खनिज भंडार और संस्कृति के लिए जाना जाता है. हमारी सरकार अपने प्रदेश के सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देने का पूर्ण प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला अपनी परंपरा, संस्कृति और क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सुगम पटल है. इस अवसर पर झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह, उद्योग निदेशक भोर सिंह यादव उपस्थित थे. भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उद्योग निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए इस मंडप में क्षेत्रीय उत्पादों के 20 स्टॉल लगाए गए है. जिसमें लोग झारखंड की बनी वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे. साथ ही झारखंड सरकार के लगभग 14 विभागों के स्टॉल लगाए गए है. जिसमें लोग विभाग के बारे में और योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: आदिवासी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद सेंगल अभियान के लोगों ने किया टाटा-हाता मुख्य मार्ग जाम 

Share.
Exit mobile version