रांची: एफसीआई गोदाम कडरू का गुरुवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. जिससे कि अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को जब मंत्री के आने के सूचना मिली तो भागते हुए एफसीआई गोदाम पहुंचे. जहां विभाग के मंत्री को सामने देख उनके हाथ-पांव फूलने लगे. इतना ही नहीं आसपास में गंदगी देख बन्ना गुप्ता भड़क गए. वहीं संबंधित लोगों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अनाज की बोरियों का वजन कराया गया. जहां कई बोरियों में अनाज की मात्रा कम मिली. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेवार दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
नहीं पहुंचा था कोई अधिकारी
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग का चार्ज संभालते ही मंत्री बन्ना गुप्ता रेस हो गये. गुरुवार को जेएसएफ एंड सीएससीएल यानी झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिडेट के कडरु, रांची स्थित स्टेट गोदाम में पहुंच गये. लेकिन उस वक्त कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा था. कुछ देर इंतजार करने के बाद आपूर्ति निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों को फोन किया गया. फोन के बाद कुछ अधिकारी हांफते हुए गोदाम पहुंचे. खामियों से नाराज मंत्री ने स्टॉक का मिलान करना शुरू किया. उसमें भी एक माह का डाटा इंट्री अपडेट नहीं मिला. इस पर विभागीय मंत्री ने पदाधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कंपनी के एमडी सत्येंद्र कुमार और कडरु-2 के एजीएम दुर्गेश मुंडा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.