रांची : हेमंत सोरेन कैबिनेट के कई मंत्रियों ने आज पदभार ग्रहण किया. जहां पहली बार मंत्री बने इरफान असांरी और दीपिका पांडेय सिंह ने अपने-अपने मंत्रालय में योगदान दिया, वहीं सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर और बन्ना गुप्ता ने भी अपने-अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया. इन मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही मिले हैं.

20 हजार युवाओं को जल्द रोजगार : भोक्ता

सत्यानंद भोक्ता झारखंड सरकार में पांचवी बार मंत्री बने है. मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के बाद भोक्ता ने कहा कि विभाग लगातार राज्य के युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीर है और उस दिशा में कार्य भी किया जा रहा. वाले दिनों राज्य के 20000 युवक-युवतियों को रोजगार दिया जाएगा.

हर पंचायत में 15 नलकूप जल्द : मिथिलेश

पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नेपाल हाउस मंत्रालय में मंगलवार को पदभार संभाला. ठाकुर ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती हर घर नल जल योजना के तहत घरों तक पानी पहुंचाना है. झारखंड सरकार हर पंचायत में 15-15 नलकूप की स्थापना कर रही है. योजना को मंजूरी मिल गयी है. अब ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

 

कई प्रक्रियाएं सरल बनाने की कोशिश : बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला. उन्होंने कहा कि मेरा विभाग मानवता का विभाग है. लोगों को बेहतर सेवा मिल सके. हर कोई स्वास्थ रहे यही कामना करता हूं. कई प्रक्रियाओं को सरल बनाने जा रहा हा हूं जिससे लोगों को लाभ होगा.

Share.
Exit mobile version