रांची: झारखणड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नेम प्लेट मुख्य सचिव के आवास पर लगने और आवास आवंटन के बाद सियासत गर्म है. बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता को जो कि बूटी रोड स्थित मुख्य सचिव के लिए चिह्नित आवास पसंद आ गया है. यह आवास पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से यह आवास खाली पड़ा था. जिसमें की स्वास्थ्य मंत्री ने दो दिन पहले खाली पड़े उस आवास पर ताला लगा दिया.
जिसके बाद शनिवार को मंत्री के कर्मियों ने आवास की साफ-सफाई की और आवास के बाहर मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम का बोर्ड भी लगा दिया. जिसके बाद सियासत गर्म है. वहीं इस संबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारा वर्तमान में जो सरकारी आवास है वह बहुत पुराना है. जिसके कारण बारिश का पानी घर में घुस जाता है.
नया आवास मुख्यमंत्री और विभाग के द्वारा आवंटित हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं पूछता हूं कि सुदेश महतो विधायक होकर इतने बड़े आवास में रहते हैं, विधायक होकर सरयू राय मंत्री की आवास में रहते हैं तो कोई पूछता नहीं है. कई आईएएस दूसरे विभाग के आवास में रहते हैं, कोई नहीं पूछता है. लेकिन बन्ना गुप्ता पिछड़ा का बेटा है तो उससे सवाल पूछे जाते हैं और लोगों के पेट में दर्द होता है.