जमशेदपुर : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुइलाडुंगरी के पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीप जलाकर किया. मंत्री ने कहा कि मां दुर्गा के सभी नौ रूप समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं. दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना का प्रतीक है. पूरे वर्ष भर सामाजिक जीवन में कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. शक्ति ना संचय कर गरीब जरूरतमंद और वंचितों की सेवा में यह शक्ति कार्य आती है।
यहां 1934 से हो रही है पूजा
पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि देश की आजादी से पहले 1934 से यहां की उड़िया पूजा प्रसिद्ध रही है. झारखंड राज्य गठन 2000 के बाद से इस पूजा की भव्यता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस वर्ष श्रद्धालुओं को झारखंड राज्य की परंपरा को पंडाल के बाहरी हिस्से और अंदरखानों में दर्शाया गया है. लाइटिंग और मेला भी यहां आकर्षण का केंद्र है. अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव ने स्वागत संबोधन किया और मुख्य संरक्षक राजू गिरी ने पूजा और तैयारियों को लेकर विस्तार से अपनी बातें रखी. कहा की यह पूजा हमारे पूर्वजों की सोच है, जिन्होंने इसे संजोया है और आज हम लोग इसको आगे बढ़ा रहे हैं.