बोकारो: जिला के चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत स्थित चमारीहीर में मनरेगा विभाग द्वारा निर्माण होने वाले वीर पोटोहो खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, बीपीओ दीपक कुमार महतो, मुखिया निरंजन महतो, जेई अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर किया. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि खेल मैदान का निर्माण होने जाने से यहां के युवाओं में खेल के प्रति ओर अधिक रुचि बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है युवाओं को आगे लाकर खेल से जोड़ना. इस दौरान यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.
इस योजना से प्रवासी मज़दूरों को रोजगार भी मिलेगा
वहीं बीपीओ दीपक कुमार महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य के हर पंचायत में मनरेगा के तहत पोटो हो खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध कराना है. खेल मैदान सौ बाई सौ का बनाया जाएगा जिसकी लागत लगभग तीन लाख की होगी और इसे तीन माह के अंदर बनाकर तैयार करना है. इस योजना से न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों को एक अच्छा खेल का मैदान, शौचालय और चेंजिंग रूम मिला, बल्कि प्रवासी मज़दूरों को रोजगार भी मिलेगा. योजना का चयन ग्राम सभा की अनुशंसा के आलोक में किया जाता है. प्रखंड कार्यालय द्वारा योजना को स्वीकृत करते हुए योजना का क्रियान्वयन स्थानीय मनरेगा श्रमिकों द्वारा कराया जा रहा है. इस दौरान मुखिया उप मुखिया सुशील महतो, रोजगार सेवक मनोज साव, दशरथ महतो, विशेश्वर महतो, राजेश कुमार महतो, लक्ष्मण महतो, मनोज ठाकुर, चंद्रशेखर नापित, सुरेश तुरी, बासुदेव पंडित, संतोष ठाकुर अनिल महतो, उमाशंकर ठाकुर, ढुलू महतो, मिस्टर अंसारी, गोपाल ठाकुर, सहाबुदिन अंसारी समेत कई लोग थे.
ये भी पढ़ें: सरकारी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सचिव ने जारी किया आदेश, कहा- तय मापदंडों पर 21 तक कार्रवाई करें