बोकारो : झारखंड में मंगलवार को करम डाली की पूजा-अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व सम्पन्न हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में करम डाली की पूजा-अर्चना कर करमा पर्व में महिलाओं व युवतियों द्वारा करम पेड़ की डाली का विसर्जन की गई. इस प्रकृति पर्व में बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर झूमर गाती हैं. डुमरी विधानसभा की नवनिर्वाचित मंत्री बेबी देवी भी पर्व के दौरान महिलाओं के साथ झूमर नाचती-गाती दिखाई दीं. वहीं, मंत्री पुत्र अखिलेश महतो भी इस दौरान उनके साथ झूमर में कदम ताल मिलाया. बता दें कि मंत्री बेबी देवी झारखंड के कद्दावर नेता सह मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जो डुमरी विधानसभा उपचुनाव में विजयी रही हैं और हेमंत सरकार में उत्पाद मंत्री भी हैं.

सात दिनों का करमा पर्व संपन्न

सात दिनों से चल रहे इस पर्व के विसर्जन पर पूजा अर्चना की और बड़ो से आशीर्वाद लिया. इस दौरान करमा गीत से पूरा वातावरण में गूंजयमान हो उठा. कहा जाता है कि करमा पूजा भाई- बहन की अटूट प्रेम का प्रतीक है. करमा पर्व झारखंड वासियों की पहचान है. इस पूजा को प्रकृति पर्व के रूप से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बहनों द्वारा इस पर्व के करने से भाइयों के घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसी ही मान्यता के बाद से इस पर्व को मनाने की परंपरा शुरू हुई थी जो आज तक चला आ रहा है.

Share.
Exit mobile version