रांची : टेंडर घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई. ईडी ने और पूछताछ की आवश्यकता नहीं बताते हुए जेल भेजने का आग्रह किया. इसके बाद आलमगीर आलम को जेल भेज दिया गया. बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम की 14 दिन की रिमांड अवधि आज खत्म होने पर आज पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया था.
ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके घरेलू सहयोगी के आवास से 37 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की थी, जिसके बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने तैयार किया प्लान, बरसात से पहले नालों की युद्धस्तर पर कराएगा सफाई