JoharLive Desk
लखनऊ । सहारनपुर में रेत खनन के अवैध पट्टे आवंटित किये जाने के मामले में सीबीआई टीम ने लखनऊ के दो आईएस अधिकारियों अजय कुमार सिंह व पवन कुमार के घर पर छापेमारी की। मंगलवार देर शाम तक की गई कार्रवाई में अधिकारियों ने आईएएस अधिकारी अजय सिंह के पास से 15 लाख रुपये नकद, दस्तावेज बरामद किये हैं। वहीं दोनों अधिकारियों के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है।
सीबीआई की टीम ने रेत खनन के पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में प्रदेश के सहारानपुर और लखनऊ व उत्तराखण्ड समेत 11 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी व खनन माफिया इकबाल के आवास पर छापेमारी की और वहां से अहम दस्तावेजों को जब्त किया है। वहीं लखनऊ के दो आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह व पवन कुमार के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। अजय सिंह के घर से सीबीआई ने 15 लाख रुपये नकद व तमाम प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किया है। जबकि पवन कुमार के घर से कई दस्तावेज बरामद किये हैं। अजय सिंह 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह अभी खादी ग्रामोद्योग में सचिव हैं। वह 2012 से 2014 तक सहारनपुर के जिलाधिकारी थे। जबकि पवन कुमार 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
दोनों अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ खनन पट्टे देने और लीज रिन्यू करने के मामलों में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई ने ये एफआईआर नई दिल्ली में दर्ज की है।