रांची । आईएएस पूजा सिंघल के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई सोमवार को भी जारी है। ईडी ने कई जिलों के खनन पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी क्रम में आज दुमका डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू और पाकुड़ डीएमओ प्रदीप कुमार साह पहुंचे हैं। ईडी दोनों से पूछताछ कर रही है।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि साहिबगंज के खनन अधिकारी विभूति कुमार ने ईडी से कुछ समय देने का अनुरोध किया है क्योंकि वे अपनी बेटी की शादी में व्यस्त हैं। 20 मई तक छुट्टी पर हैं।
उन्होंने साहिबगंज डीसी के माध्यम से एक पत्र भेजा है जिसमें लिखा है कि मंगलवार को उनकी बेटी की शादी है। ऐसे में उन्हें पिता के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए साहिबगंज में रहने की आवश्यकता है। वह 20 मई तक पहुंचेंगे। इसी तरह पलामू के खनन अधिकारी आनंद कुमार भी अभी तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में एक के बाद एक अधिकारियों और व्यवसायियों से पूछताछ की जा रही है।