रामगढ़: जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में 19 मार्च की रात्रि को जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान गोला रामगढ़ मुख्य मार्ग पर एक हाईवा JH02AQ6163, रामगढ़-हजारीबाग राष्ट्रीय मार्ग पर दो हाईवा BR02GC8265 एवं BR02GC8465 और बरकाकाना-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर अवैध बालू लदे एक हाईवा वाहन संख्या JH02BM 9201 को अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया. जिसके बाद चारों हाईवा वाहनों को जब्त कर लिया गया. रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जब्त किए गए 4 हाईवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: नहीं हो रही है आपके इलाके में फॉगिंग तो कंट्रोल रूम में दर्ज कराएं शिकायत
ये भी पढ़ें: विकास कार्यों के कारण लिया जाएगा ब्लॉक, अप्रैल में कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
ये भी पढ़ें: गिरिडीह पहुंची कल्पना सोरेन, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत