बोकारो: जिला खनन विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए नदियों से अवैध उत्खनन कर बालू का बनाए गए बड़े भंडार को जब्त करते हुए बालू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत में यह बालू का भंडारण रखा गया था. लगभग 4500 घन फीट बालू का भंडारण को जब्त कर खनन विभाग ने पुलिस के हवाले कर दिया है. जिले में बड़े पैमाने पर  माफियाओं द्वारा बालू की हो रही तस्करी के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस बड़ी कार्रवाई में डीएसपी प्रशांत कुमार, खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार समेत पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल थे. जब्त किए गए बालू को उठाकर पेटरवार थाना लाया गया है. वहीं जोगन मिश्रा तथा अन्य के खिलाफ माइन्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:11 घंटे से चल रही डीसी और कन्हैया खुडानिया के ठिकानों पर छापेमारी, खनन मामले में ED कर रही पूछताछ

 

Share.
Exit mobile version